एक सुनहरी पहल – बलिया के डीएम और एसपी ने निराश्रित बच्चियों संग मनाया नव वर्ष का जश्न

अंजनी राय.

बलिया : जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व एसपी अनिल कुमार ने वर्ष का जश्न निधरिया में बालिका गृह की निराश्रित बच्चियों के अलावा कस्तूरबा गांधी विद्यालय संग मनाया। बालिकाएं भी अपने बीच डीएम-एसपी को पाकर गदगद हो गई। बड़े ही उत्साह से सबने मिलकर केक काटा, मिठाइयां खाई, उपहार दिए और नए साल का जश्न मनाया।

प्रायः देखा जाता है कि लोग नए साल की खुशी अपने परिवार या मित्रों संग मनाते हैं। लेकिन डीएम-एसपी ने यह जश्न उन बालिकाओं संग मनाना उचित समझा, जिनके परिवार उनसे दूर हैं। अधिकारी द्वय सबसे पहले बेरुआरबारी ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी विद्यालय सुखपुरा पर पहुँचे। वहां बालिकाओं का हालचाल लिया। सभी बच्चियों को साथ लेकर केक काटा। जिलाधिकारी ने सबको मिठाई खिलाई। बालिकाएं भी अपने बीच डीएम-एसपी व बीएसए को पाकर खुशी से लबरेज दिखीं। इसके बाद जिलाधिकारी ने पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया। रसोईघर में गए और वहां साफ सफाई के प्रति पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। ठंढ के दृष्टिगत बच्चियों के शयनकक्ष में उचित इंतजाम रखने के निर्देश दिए। परिसर की साफ सफाई, उच्च गुणवत्ता के भोजन की व्यवस्था की बेहतरी के ख्याल रखने को कहा। इस अवसर पर बीएसए सन्तोष राय, छात्रनेता रानाकुणाल सिंह, वार्डेन पुष्पा कुमारी, वंदना गुप्ता,पल्लवी दुबे, पूनम शुक्ला, लेखाकार अरविंद कुमार मौजूद थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *