मेले में रेलवे पहली बार तैनात करेगा स्नाइपर
इलाहाबाद : माघ मेले के दौरान सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए रेलवे ने भी अपनी तैयारी की है। मेले में रेलवे पहली बार स्नाइपर तैनात करेगा। इसके अलावा एंटी सबोटॉज और बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) की चार-चार टीमें और एक एंटी माइन एक्सप्लोसिव की टीम भी सक्रिय रहेगी। माघ मेले को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर पांच स्थायी और छह अस्थायी चौकियां बनाई गई हैं।
रविवार को एसपी रेलवे कार्यालय में प्रेस वार्ता में एसपी रेलवे पीके मिश्रा ने कहा कि मेले के दौरान जिला प्रशासन और जीआरपी-आरपीएफ के बीच बेहतर तालमेल हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर है। उन्होंने कहा कि जम्मू में आंतकवादी गतिविधियों को देखते हुए मेले में विशेष चौकसी बरती जाएगी।
पहली बार एटीएस का स्नाइपर तैनात रहेगा। चार टीमें एंटी सबोटॉज की रहेंगी। एक टीम इलाहाबाद जंक्शन और एक टीम प्रयाग जंक्शन पर स्थाई रूप से रहेगी। दो टीमें इलाहाबाद सिटी स्टेशन, झूंसी, फाफामऊ और दारागंज रेलवे स्टेशनों पर नजर रखेगी। इसी प्रकार बीडीएस की टीम सक्रिय रहेगी। पीके मिश्रा ने कहा कि मेले के दौरान पहली बार एंटी माइन एक्सप्लोसिव टीम भी रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा के लिए दूसरे जनपद के 64 सब इंस्पेक्टर, 97 हेड कांस्टेबल और 463 कांस्टेबल भी तैनात किए गए हैं।