बेटी की शादी के लिये जुटा रही थी एक माँ पैसे, साइबर लुटेरो ने लूट लिया खाते से रकम
साकिब अहमद
सिवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया को डिजिटल करने की बात कर रहे हैं लेकिन डिजिटल हो रहे हैं इंडिया से आम जनता में खौफ पैदा है। वही साइबर क्राइम के अपराधियों की मौज है। कोई आसानी से साइबर क्राइम कर लेते हैं और पुलिस इन्हें पकड़ भी नहीं पाती है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
बता दे कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी उषा देवी की खाता शहर के राजेंद्र पथ स्थित आईसीआईसीआई बैंक में अपने खाता में अपनी लड़की की शादी के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे थे, इसी दरमियान उनके खाते से 198000 रुपए की निकासी हो गई। बैंक के द्वारा उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी गई। वह आनन-फानन में बैंक पहुंची जहां बैंक के मैनेजर द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।
उषा देवी ने अपने खाते से पैसे निकाले जाने के मामले में नगर थाना में एक लिखित आवेदन दे दिया है। उषा देवी ने बताया की बेटी की शादी करने के लिए वह पैसे इधर उधर से इकट्ठे कर रही है और बैंक में जमा की थी, ताकि बेटी की शादी धूमधाम से की जा सके। लेकिन इसी दरमियान साइबर क्राइम के अपराधियों द्वारा उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा ले गए अब उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।