राज्य सरकार ने होली क्राॅस स्कूल पर किया कारवाई की अनुशंसा
अनिल कुमार
पटना. दिसम्बर माह में एक स्वीपर द्वारा स्कूल के छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले मे राज्य सरकार ने सीबीएससी बोर्ड से होली क्राॅस स्कूल की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की है। राज्य सरकार ने यह अनुशंसा पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में बनी जाँच कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर की है। स्कूल प्रबंधन पर अब कारवाई सीबीएससी बोर्ड को करना है।
जाँच कमिटी के रिपोर्ट में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कई अनियमितता पायी गई है, जैसे कि स्कूल मे महिला कर्मचारी के बीच न तो कामों का बँटवारा सही रूप से है और न ही लेडिज टाॅयलेट में किसी महिलाकर्मी को अटेंडेट या सफाईकर्मी के रूप में रखा गया है । स्कूल के पुरुष स्टाॅफ ही अटेंडेट और सफाईकर्मी का कार्य करते हैं।इन्हीं सब बिन्दुओं को आधार बनाकर राज्य सरकार ने अब गेंद सीबीएससी बोर्ड के पाले मे डाल दी है । अब देखना यह है कि स्कूल प्रबंधन पैसों के दम पर सीबीएससी बोर्ड की स्कूल की मान्यता बचा पाती है कि नहीं ।