जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्था पर खफा हुए मंत्री
अंजनी राय
बलिया : राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका से लगायत सभी वार्ड की व्यवस्था की जांच की। इस दौरान सात कर्मी अनुपस्थित मिले। वहीं वार्ड में मरीजों के बेड पर फटी पुरानी चादर पड़ी थी। इस पर मंत्री ने सीएमएस को फटकारते हुए पूछा कि जब सरकार व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए भरपूर धन दे रही तो ऐसी दुर्व्यवस्था क्यों। अनुपस्थित कर्मियों पर भी ठोस कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने परिसर में कुछ मरीजों से व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी ली तो पता चला कि बाहर की दवा लिखी जा रही है. अल्ट्रासाउंट भी बाहर से कराने के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड से लेकर नये अस्पताल भवन का पूरा भ्रमण किया। कई बेड पर फटी चादर दिखी। इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएएमएस को फटकार लगाई। उन्होंने गरीबों का आपरेशन जिला अस्पताल में ही करने को कहा। बताया कि एनेस्थिसिया के डॉक्टर की कमी थी जिसको पूरा कर लिया गया है। अब अगर छोटे मोटे आपरेशन करने के लिए किसी डॉक्टर ने इंकार किया तो उन पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। बताया कि अब पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर हो जाएंगे। जिला असपताल से लेकर सीएचसी पीएचसी तक बेहतर डॉक्टर उपलब्ध होंगे