रसड़ा नगर पालिका परिषद की दूसरी बैठक में दस प्रस्तावो पर मंजूर मिल गया
वेद प्रकाश शर्मा/ दानिश अफगानी
बलिया : रसड़ा नगर पालिका परिषद रसड़ा की दूसरी बैठक पालिका सभागार में शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू हुई। इस बैठक में एक तरफ जहां सभासदों के 10 प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई। दूसरी तरफ सफाई, पेयजल, अलाव तथा नालों की सफाई विषयों पर विचार विमर्श किया गया। वार्ड नंबर 22 के सभासद पप्पू ने नगर में जिला पूíत विभाग द्वारा राशन कार्डों की फी¨डग सही तरीके से न कराए जाने पर गहरा क्षोभ व्यक्त कतरे हुए जिला पूíत अधिकारी के विरूद्ध आंदोलन चलाने की धमकी दी। वार्ड नंबर 9 के सभासद वशिष्ठ नारायण सोनी द्वारा कूड़े के रिसाईकि¨लग ट्रीटमेंट प्लांट लगाने हेतु भूमि क्रय करने व धन आवंटन करने की मांग की गई, जिस पर सभासद मनोज कुमार गुप्ता व छत्रपाल ¨सह को भूमि क्रय करने हेतु अधिकृत किया गया।
इसी प्रकार वार्डों में पाइप लाइन लगाए जाने, गांधी पार्क पोखरे के नीचले तले से दो सीढ़ी बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। सरजू व दुल्हिनिया के पोखरे को सुंदरीकरण करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर डस्टबीन उपलब्ध कराए जाने, प्रमुख सड़कों व चौराहों पर अलाव जलाए जाने, शवदाह गृह के पास जमीन क्रय कर धन आवंटन करने हेतु प्रस्ताव भेजे जाने तथा मुख्य नाला व नालियों की सफाई के साथ-साथ सफाई उपकरण खरीदे जाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। अंत में पालिकाध्यक्ष मोती रानी सोनी ने उपस्थित सभासदों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त करने की घोषणा की। इस मौके पर पालिका के वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कुमार गुप्ता व खुर्शीद अहमद भी उपस्थित रहे।