नगरा – लो.नि. विभाग ने दिया अतिक्रमण हटाने के लिए 6 जनवरी तक का समय, मचा हड़कंप
प्रेम शंकर शर्मा/उमेश गुप्ता
बलिया : नगरा बाजार के दुर्गा चौक से लेकर नगरा सिकंदपुर मार्ग पर डेढ़ किलोमीटर तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई समय-सीमा छह जनवरी को समाप्त हो रही है। इसको लेकर सैकड़ों दुकानदारों में हड़कंप मचा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए लोकनिर्माण विभाग दोनों तरफ सड़क के मध्य से 40 फीट का दायरा निर्धारित किया है।
यदि 40 फीट को सीमा मानकर बुलडोजर चला तो दुकानदारों की व्यापक क्षति होगी। लोकनिर्माण विभाग ने इसके लिए बकायदा दुकानदारों को नोटिस भी थमाया है जिसमे अंतिम तिथि छह जनवरी निर्धारित की गई है। दुकानदारों का आरोप है कि इसके पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग ने उक्त मार्ग पर दोनों तरफ 33 फीट मानकर चिन्हांकन किया था ¨कतु अब 40 फीट कर दिया है। दुकानदारों ने विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। आलम यह है कि यदि 40 फीट सड़क की सीमा मानकर बुलडोजर गरजा तो इसके जद में सैकड़ों दुकानदार आएंगे। साथ ही बाजार वीरान नजर आएगा।