महज प्रशिक्षण नहीं संपूर्ण जीवनशैली है राष्ट्रीय सेवा योजना
इलाहाबाद : आर्य कन्या डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर शनिवार से शुरू हुआ। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में लगे इस शिविर का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना समंवयक डा. मंजू सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक प्रशिक्षण मात्र ही नहीं वरन संपूर्ण जीवन शैली है। यह अपने हुनर को पहचानने का व्यक्तित्व विकास का अवसर देती है। प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डा. कल्पना वर्मा निर्देशन में तथा डा. ललित मालवीय ने संपूर्ण दिवसों की शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। पहले दिन बजरंग द्विवेदी ने योग और ध्यान, प्रीति द्विवेदी द्वारा मार्शल आटर््स, पूजा द्वारा पेंटिग का प्रशिक्षण दिया गया। डिजिटल भारत के लिए युवा थीम पर आधारित इस शिविर में सौ छात्राएं भाग ले रही हैं। प्राचार्या डा. उर्मिला श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाजसेवा का यह मंच छात्राओं के लिए बहुत सार्थक है। रविवार को ‘बुढ़ापे की लकड़ी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
ईसीसी में विशेष शिविर का शुभारंभ
इलाहाबाद : इविंग क्रिश्चियन कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में आयोजित इस शिविर में प्राचार्य डा. एम मैसी ने छात्रों को समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि इविवि में एनएसएस समन्वयक डा. मंजू सिंह ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास के साथ राष्ट्र निर्माण में भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघठक महाविद्यालयों के करीब 250 छात्र ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ युवा’ विषय पर विशाल रैली में सहभाग करेंगे। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार पांडेय, डा. संजय कुमार मिश्र, डा.अशोक कुमार पाठक, अनिल कुमार और डा. सोनाली चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।