शौचालय निर्माण घोटाला – नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
अनिल कुमार.
पटना के शौचालय निर्माण घोटाला के मामले मे एसआईटी ने निगरानी -1 की विशेष अदालत में शनिवार को नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। उसमें सारे साक्ष्यों को रखा गया है। जाँच और गिरफ्तारी के दौरान जो भी सबूत मिले थे, और विभिन्न बैंकों से जो चेक व अन्य दस्तावेजों को बरामद किया गया था, उसे भी चार्जशीट में लिखा गया है।
इस केस के अनुसंधानकर्ता टाउन डीएसपी एसए हाशमी ने बताया कि इस घोटाले के किंगपिन विनय , बिटेश्वर समेत 13 अन्य आरोपियों के खिलाफ एसआईटी जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी। विदित है कि यह घोटाला स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना के तहत शौचालय निर्माण के दौरान हाल ही मामला प्रकाश में आया था । उसके बाद तत्कालीन कार्यपालक अभियंता नित्यानंद प्रसाद की सूचना पर 2 नवम्बर 2017 को गाँधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था ।