केस रफा दफा करने के लिए 7 हजार रुपये घूस लेते ASI चढ़ा निगरानी के हत्थे
बिहार के आरा में शुक्रवार को एक एएसआई को निगरानी की टीम ने 7,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार एएसआई का नाम उमेश्वर सिंह बताया जा रहा है जो आरा के नवादा थाने में कार्यरत है. जानकारी के मुताबिक एएसआई उमेश्वर सिंह ने आरा सदर प्रखंड के एक राजस्व कर्मचारी संतोष सिंह से नवादा थाने में दर्ज केस संख्या 301/17 मैनेज करने के लिए 20,000 रुपये की मांग की थी जिसके बाद शुक्रवार को पहली किश्त के रूप में एएसआई के 7 हजार रुपये रिश्वत लेते ही निगरानी ने उसे रंगेहाथ धर दबोच लिया.
नवादा थाना परिसर के पास अचानक निगरानी की इस कार्रवाई से थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. वहीं एएसआई उमेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम पटना के लिए रवाना हो गई. बात दें कि आरा सदर प्रखंड के बीडीओ ने राजस्व कर्मचारी संतोष सिंह पर पैसों की हेराफेरी का नवादा थाना में केस दर्ज कराया था जिसे मैनेज करने के नाम पर नवादा थाने के एएसआई उमेश्वर सिंह को निगरानी ने रंगेहाथ धर दबोचा.