बलिया – अपनी बदहाली के नाम पर आंसू बहाता यह पोखरा
बलिया. रेवती बलिया रेवती थाना के पास रेवती बाजार में जाने वाले सड़क से दाहिने तरफ स्थित पोखरा अपनी बदहाली पर आंसू बहाने के लिए मजबूर है कभी यह पोखरा रेवती नगर पंचायत वासियों के लिए सौंदर्या स्थल और पर्यटन स्थल के रूप में विद्यमान था लेकिन आज यह पोखरा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है स्थिति यह है कि पोखरे में कूड़े करकट और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं लेकिन इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है
पिछले तीन दशक से यह पोखरा गंदगी फेंकने का अड्डा बन गया है बरसात के दिनों में यह पोखरा इतना भयावह हो जाता है की इस पोखरे में 10 फीट की लंबी-लंबी जंगली घास उग आती है जिसकी वजह से यह पोखरा काफी डरावना हो जाता है इस संबंध में नगर पंचायत रेवती के व्यापारियों ने क्षेत्र के सांसद और विधायक का ध्यान आकर्षित कराते मांग किया है की तत्काल इस पोखरे का जीणोद्धार हो सके।