सरौरा कांड के मृतकों के परिजनों को मिलेगा दो-दो लाख
नितेश मिश्रा.
देवरिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के सरौरा गोली कांड में मरे तीन युवकों को परिजनों को अब शासन से आर्थिक सहायता मिलेगी। सदर विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री ने तीनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये देने का निर्देश दे दिया है। विधायक का दावा है कि एक पखवारा के अंदर ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मिल जाएगी।
बता दें कि सरौरा चौराहे पर हो रहे पेट्रोल पंप निर्माण में ग्राम सभा की जमीन होने की बात कहते हुए ग्रामीण पेट्रोल पंप निर्माण का विरोध कर रहे थे। 14 अक्टूबर 2017 को विवाद इतना बढ़ गया कि एक तरफ से गोलियां बरसाई गई। जिसमें सरौरा गांव निवासी इंद्रजीत पुत्र नथुनी, रामप्रवेश पुत्र सुकुल व सत्यप्रकाश पुत्र बैजनाथ की मौत हो गई। जबकि इस घटना में विजय, संजय ¨सह, गोपीलाल, संजय चौहान, संदीप, चुन्नी लाल, अमरावती समेत कई लोग घायल हो गए थे।
इस घटना ने प्रशासन को हिलाकर रख दिया था। परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग व नौकरी की मांग करने को लेकर हंगामा किया और तीसरे दिन शवों का अंतिम संस्कार हो सका था। अब विधायक जन्मेजय ¨सह की पहल पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान में ले लिया और तीनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में देने का निर्देश दिया है। विधायक जन्मेजय ¨सह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता देने का निर्देश दे दिया है। जल्द ही यह रुपये पीड़ित परिवारों को मिल जाएगा।