सपा ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मार्च
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : समाजवादी पार्टी की ओर से रविवार को लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला गया। सिविल लाइंस में लोहिया चौराहे से अंबेडकर चौराहे तक निकाले गए मार्च में युवाओं और छात्रों ने भी हिस्सा लिया। अंबेडकर चौराहे पर आयोजित सभा में पार्टी नेता अभिषेक यादव ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र की सभी संस्थाओं को एक-एक कर दूषित कर दिया है।
निधि यादव और ऋचा सिंह ने कहा कि समय आ गया है कि सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार की इन असंवैधानिक हरकतों का विरोध करें। सभा में अजित यादव, अखिलेश गुप्ता, राघवेंद्र यादव, अवनीश यादव, अंगद यादव, उदय प्रकाश, धीरज सोनकर, संदीप चौधरी, कृष्णा बघेल, मो.उसैद, मनीष तिवारी, विकास यादव, मयंक सिंह, प्रमिल, अरविंद सरोज, अविनाश विद्यार्थी, धीरज यादव, विजयकांत ने भी अपने विचार रखे और संवैधानिक व्यवस्था को बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देन का भरोसा दिलाया।
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी छात्रसभा के कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष आकिब जावेद ने पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश सरकार को असंवेदनशील करार दिया। कहा कि दुष्कर्म, हत्या, लूट, अपहरण की घटनाओं पर सरकार नकेल नहीं कस पा रही है। गोरखपुर महोत्सव में जनता के धन का दुरुपयोग किया गया। बैठक में प्रशांत साहू, स्नेहिल सिंह, शाहनवाज अहमद, मो.अब्दुल, अलमान अहमद, सुशान चंद्रा, आशीष यादव, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।