कादीपुर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन समारोह सम्पन्न।
प्रमोद दुबे
सुलतानपुर:-मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने कहा कि एकात्मवाद के प्रणेता पं.दीनदयाल उपाध्याय के प्रारम्भिक जीवन में अनके कठिनाईयां आईं, लेकिन पंडित जी अपने पथ से विचलित नहीं हुये। उन्होंने मानवता के लिये जो कार्य किया, वह हम सभी के लिये अनुकरणीय है। आज हम संकल्प लें कि पंडित जी के सिद्धांतों का अनुकरण करते हुये प्रदेश व देश के विकास में भागीदार बनें। मुख्य विकास अधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत कादीपुर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के समापन अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रारम्भ में विभिन्न विभागों सूचना, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन, बाल विकास, उद्यान, पशुपालन, लघु सिचाई, कृषि, कृषिरक्षा, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, श्रम , गन्ना आदि विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया तथा श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों का पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किया।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्तमान सरकार पं.दीनदयाल जी के आदर्शों को मूर्तरूप देने की दिशा में अग्रसर है तथा सभी वर्गों के लिये कल्याणकारी नीतियां संचालित की है। वर्तमान सरकार का उद्देश्य सभी को मकान, शौचालय, निःशुल्क दवायें तथा किसानों और गरीबों का उत्थान है। उन्होंने ग्राम प्रधानों का आवाहन् किया कि वे वर्तमान सरकार की मंशानुसार बिना भेदभाव के अपने ग्राम में योजनायें संचालित करें तथा पात्रों को लाभ दिलायें। इस अवसर पर सी.डी.ओ. ने सफल आयोजन के लिये जिला सूचना अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी को बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ब्लाक प्रमुख कादीपुर श्रवण कुमार मिश्र ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कैम्प में अपना बी.पी. व मधुमेह की जांच भी कराई। प्रारम्भ में समारोह के संयोजक /जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन आदर्शों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी उमा गुप्ता ने मुख्य विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रसाद मिश्र ने किया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी मीना देवी, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए.के.सिंह, सी.एम.एस. कादीपुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी , मीडिया बन्धु व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
इस अवसर सूचना विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल पूर्वांचल लोकगीत कलाकेन्द्र द्वारा स्वागत गीत एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व तथा वर्तमान सरकार की नीतियों/योजनाओं के बारे में लोकगीत द्वारा प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित पं.दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से सम्बन्धित ‘सबका साथ सबका विकास‘ नामक पुस्तिका एवं कलेण्डर का निःशुल्क वितरण किया गया।