अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता अतुल प्रधान गये जेल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नजदीकी मेरठ के सपा नेता अतुल प्रधान ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह 13 मुकदमों में फरार थे। अदालत ने उन्हें सात मुकदमों में जमानत भी दी है। तीन मुकदमों में कोई फैसला नहीं आया है। अन्य तीन मुकदमों में उन्हें 22 जनवरी तक जेल भेजा गया है। सरेंडर के वक्त उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी कचहरी में पहुंचे थे।
सरेंडर से पूर्व अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार भाजपाइयों के मुकदमे वापस ले रही है। विपक्षियों पर दर्ज कर फंसा रही है। कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। सरेआम भाजपा के लोग एसपी सिटी को धमकाते हैं। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता। अतुल के अधिवक्ता गगन राणा ने बताया कि 13 मुकदमों में अतुल प्रधान ने सरेंडर किया है। सात मुकदमों में जमानत मिल गई है। तीन मुकदमों में अभी फैसला नहीं आया है।