कोआपरेटिव चुनाव में अध्यक्ष पद पर रंजीत सिंह और उपाध्यक्ष पद पर चंद्रिका यादब निर्बाचित

नवादा : सेंट्रल को-ऑपरेटिव चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

सन्नी भगत

नवादा. अध्यक्ष पद पर रंजीत कुमार मुन्ना ने परचम लहराया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर चंद्रिका प्रसाद विजयी घोषित किए गए हैं। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को मतदान के बाद वोटों की गिनती की गई। निर्वाची पदाधिकारी सहयोग समितियां सह सदर एसडीएम राजेश कुमार, उप निर्वाची पदाधिकारी सह सदर बीडीओ प्रभाकर ¨सह की मौजूदगी में वोटों की गिनती की गई।

चुनाव पर्यवेक्षक सह जहानाबाद के एडीएम रमेश कुमार झा भी उपस्थित रहे। सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए मतों की गिनती कराई गई। कुल 204 मतदाताओं में 201 ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें रंजीत कुमार मुन्ना ने 138 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, वहीं प्रतिद्वंद्वी व निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ¨सह को 58 मतों से संतोष करना पड़ा। पांच मत रद हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर चंद्रिका प्रसाद ने 94 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की।

प्रतिद्वंदी रामचंद्र ¨सह को 82 और कैलाश प्रसाद ¨सह व कृष्णनंदन ¨सह को 11-11 मत ही मिले। शेष 3 वोट रद हुआ, निदेशक पद के लिए अतिपिछड़ा वर्ग से अब्दुल रसीद अंसारी ने 113 वोट पाकर जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार रहे अनिल प्रसाद ¨सह को 86 वोट ही मिले। जबकि पिछड़ा वर्ग से सत्येंद्र प्रसाद यादव ने 96 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की।प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार को 86 और जागेश्वर महतो को 16 वोट मिले। देर शाम वोटों की गिनती होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने परिणामों की घोषणा की।

नहीं मिल सका प्रमाण पत्र

जीत का स्वाद चखने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र नहीं मिल सका। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 95 फीसद से ज्यादा मतदान होने के चलते निर्वाचन प्राधिकार से मार्गदर्शन मांगा गया है। गाइडलाइन मिलने के बाद विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। उम्मीद है कि शुक्रवार को विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाए।

समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर

परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजीत कुमार मुन्ना को मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया और ¨जिंदाबाद के नारे लगाए। समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया। उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, निदेशक सत्येंद्र प्रसाद यादव और अब्दुल रसीद अंसारी को भी उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया।

प्रखंड कार्यालय में हुआ मतदान

नवादा : सेंट्रल को-ऑपरेटिव के विभिन्न पदों के लिए प्रखंड कार्यालय सभागार में मतदान कराया गया। सुबह सात बजे से वो¨टग का दौर शुरु हुआ। अधिकांश वोटरों ने सुबह में कतार लगकर में मतदान किया। इस दौरान वोटरों में काफी उत्साह देखा गया। बारी-बारी से पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्षों ने वो¨टग की। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व निदेशक के लिए अलग-अलग मत पेटी की व्यवस्था की गई थी।

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई थी। मतदान समाप्त होने के बाद प्रखंड कार्यालय सभागार में ही मतों की गिनती कराई गई।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *