दरोगा बन करता था वसूली, चढ़ा पुलिस के हत्थे
सिवान पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली आज एस आई लिखा हुआ बिहार पुलिस की वर्दी पहन कर अपने को सब इंस्पेक्टर बताकर रिक्सा ठेला व ऑटो चालकों को ठगने वाले एक जालसाज को गिराफ्तार कर लिया।जालसाज की पहचान सिवान के गुठनी थानाक्षेत के मनीटार निवासी राकेश कुमार राम के रूप में हुई है।
सिवान में विगत कई दिनों से यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि कोई सब इंस्पेक्टर पुलिसया रौब दिखाकर ठेला, रिक्सा, ऑटो व चाय दुकानदारों से जबरन पैसा वसूली कर रहा है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई।इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि इंस्पेक्टर लिखा हुआ बिहार पुलिस की वर्दी पहन अपने को सब इंस्पेक्टर बताकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड में रिक्शा ठेला और होटल वालों से पैसा वसूली कर रहा है थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने करवाई करते हुए उक्त फर्जी व्यक्ति को रँगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के दौरान जालसाज ने बताया कि यह काम कई वर्षों से कर रहा है।पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि उसके और भी साथी इस तरह के जालसाजी में तो नहीं है