इलाहाबाद – माघ मेले में आग, कई टेंट खाक
इलाहाबाद : माघ मेले में रविवार दोपहर दीपक से आग लग गई। इससे कई टेंट जलकर खाक हो गए। फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से श्रद्धालुओं में खलबली मची रही।
मेले में पांटून पुल नंबर एक के पास शिव योगी मौनी बाबा का शिविर हैं। वहां कई टेंट लगाकर श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। एक श्रद्धालु ने टेंट में दीपक जलाकर भी रखा था। कहा जा रहा है कि दीपक अचानक गिर गया और आग लग गई। धुंआ और आग देख श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने कई टेंट को अपनी चपेट में ले लिया।
आग बढ़ते ही बाबा के भक्त डिब्बा और बाल्टी में पानी लेकर बुझाने का प्रयास करने लगे। तब तक खबर पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया है। जब तक आग बुझी टेंट के भीतर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि आग भंडार कक्ष की तरफ नहीं पहुंची, अन्यथा गैस सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल एसपी माघ मेला नीरज पांडेय का कहना है कि दीपक से टेंट में आग लगी थी। किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।