पदमावत के विरोध में बसों में तोड़फोड़, लगाई आग

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : पदमावत फिल्म को लेकर शहर में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को भी शहर में कई स्थानों पर बसों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। इससे मुसाफिरों और राहगीरों में अफरा-तफरी मची रही। पुलिस ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

मंगलवार दोपहर महानगरीय सरकारी बस पूरा गड़रिया से मीरापुर की तरफ जा रही थी। बस में संविदा चालक जटाशंकर पांडेय और परिचालक अशोक पांडेय समेत कई लोग सवार थे। म्योहाल चौराहे पर यात्री शेड के पास बस खड़ी हुई ही थी कि दर्जनों लोगों ने बस को घेर लिया और पथराव करने लगे। कुछ बस में चढ़कर आग लगाने लगे तो मुसाफिर घबराकर भागने लगे। पथराव से ड्राइवर और खलासी जख्मी हो गए। इसके बाद बस में आग लगा लगा दी गई। तब तक पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग बुझाई।

कुछ ही देर में एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी ट्रैफिक, सीओ और कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही कार्यकर्ता भागने लगे। सात उपद्रवियों को दबोच लिया गया। इनमें सोरांव बरजी के मानवेंद्र प्रताप सिंह, आनापुर थरवई के रवि सिंह, मंगारी गाजीपुर के अवनीश कुमार सिंह, आदित्य सिंह, कोटवा शिवगढ़ रायबरेली के विश्व प्रताप सिंह, लाइन बाजार जौनपुर के अभिषेक यादव और चंदौली सकलडीहा निवासी अमित पाल रहे। उन्हें पकड़कर थाने ले जाया गया।

इस घटना के कुछ देर बाद कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मजार तिराहे पर सरकारी बस में तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश की गई। एसएसआइ सिविल लाइंस बृजेश यादव ने बताया कि बस चालक की तहरीर के आधार पर सात नामजद व 35 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है। गिरफ्तार क्षत्रिय महासभा से जुड़े छात्र बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कर्नलगंज पुलिस ने भी मामले में मुकदमा लिखा है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *