सुल्तानपुर – लडकियों को सिखाया आत्मरक्षा के तरीके
हरिशंकर सोनी
सुलतानपुर (कादीपुर) – उत्तर प्रदेश के 68 वे स्थापना दिवस के अवसर पर दोस्तपुर नगर पंचायत परिसर मे तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य भूमिका निभा रहे दोस्तपुर अधिशाषी अधिकारी सेवाराम राजभर व,नगर चेयरमैन राजाराम मैनैजर की लोगो ने की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है.
महिलाओ को स्वालम्बी योजना, जूडो कराटे महिला आत्म रक्षा व महिलाओ को आत्म सुरच्था के गुर सिखाये गये जिसमे सैकड़ो छात्राओ ने लिया भाग जिसमे ब्लैक बेल्ट सेकेन्ड डान कोच रबिन्द्र राजभर ट्रेनर ने छात्राओ को आत्म रक्षा के गुर बताये. इस कार्यक्रम में दो बिद्यालयो की सैकड़ो बच्चियो ने लिया भाग जिसमे हीरावती मिश्रा इण्टर कालेज बभनइया पूरब दोस्तपुर नगर व,कस्तूरबा गांधी की बच्चियो शामिल है.
गोल्ड मेडलिस्ट आराधना पान्डे पुत्री दीनानाथ पान्डे निवासी अम्बेडकर नगर अमिता शर्मा पुत्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,चॉदनी राजभर पुत्री शिवकुमार राजभर ,बलराम तिवारी पुत्र राजकरन तिवारी, अमर सैनी बिजय कुमार सैनी सभासद राजेश त्रिपाठी ने बताया की महिलाओमे आत्म बिश्ववास आत्म रच्छा स्वालम्बन आत्म निर्भर बनाने पर बिशेष फोकस बनाया किया गया ईओ सेवाराम राजभर ने बताया की हम अपनी तरफ से कोई भी कोरकसर नही छोड़ेगे