उन्नाव – झोला छाप डाक्टर ने लगाया इंजेक्शन तो मर गई मरीज़, प्रधान जुटे सुलह का दबाव बनाने में
उन्नाव. धरती पर अगर भगवान का दर्जा किसी को दिया जाता है तो वह होता है चिकित्सक. चिकित्सक अर्थात डाक्टर के रूप में धरती पर आम जन के लिये वह भगवान का दर्जा रखता है, हम बीमार होते है तो चिकित्सक के पास जाकर अपने इलाज की आशा करते है. ईश्वर के इस शरीर में आई बीमारी को चिकित्सक दूर करके हमारे लिये भगवान् का दर्जा प्राप्त करता है. इस पेशे में कमाई को देखते हुवे इसमें झोला छाप लोगो का आगमन शुरू हो गया. फिर चिकित्सक का एक रूप यमराज का भी हो गया और यह धरती के भगवान के रूप में बैठे यमराज इंसान को ज़िन्दगी के आस में मौत देना शुरू कर दिया है.
मौजूदा घटनाक्रम उन्नाव के कोरारी ग्राम का है. थाना अचलगंज स्थित गाव सभा शोभाखेडा की रहने वाली 30 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी हेमराज का स्वास्थ ख़राब होने के बाद इलाज हेतु पास के गाव कोरारी में स्थित एक क्लिनिक पर इलाज हेतु गई. क्लिनिक एक झोला छाप डाक्टर दशरथ की है जो अमरस ग्राम का रहने वाला है. क्षेत्रीय जनता और परिजनों का आरोप है कि अमरसस का रहने वाला यह चिकित्सक बिना किसी डिग्री डिप्लोमा और रजिस्ट्रेशन के मरीजों का खुल्लम खुल्ला इलाज करता है.
परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने मरीज़ को एक इंजेक्शन यह कह कर लगाया कि यह ताकत का है और अभी दस मिनट में सही हो जायेगी मरीज़. चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज़ की हालत थोड़ी देर में और बिगड़ गई और कुछ देर में जब तक लोग समझे सावित्री देवी की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा होता देख मौके से चिकित्सक फरार हो गया है.
घटना का संज्ञान समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सुचना नहीं दिया गया था, सूत्रों की माने तो क्षेत्रीय ग्राम प्रधान द्वारा चिकित्सक के पक्ष में पीड़ित परिवार को दबाव में लेकर सुलह करवाने का प्रयास किया जा रहा है. चर्चाओ के अनुसार क्षेत्रीय ग्राम प्रधान इसके पूर्व भी चिकित्सक के कृत्यों पर ऐसे ही पर्दा डाल चुके है और मुद्दे को पुलिस तक जाने ही नहीं दिया. क्षेत्रीय नागरिको की माने तो प्रधान के चुनाव में चिकित्सक ने सहायता किया था जिसका कही न कही प्रधान जी क़र्ज़ उतारते रहते है और ग्रामीणों को मौत के मुह में अपने फायदे की खातिर भेजते रहते है. मृतिका के परिवार में 3 छोटे छोटे बच्चे है जिनके सर से माँ का साया उठ चूका है मगर प्रधान जी मृतका को विशेष इन्साफ दिलवा रहे है और खाप पंचायत के तौर तरीको से काम चला रहे है.