पाँचवे चरण के मतदान में हुई 57.36 प्रतिशत वोटिंग
मनोज गोयल (मंडल प्रभारी)
उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के लिए सोमवार को मतदान हुआ जिसमें शाम पांच बजे तक 12 जिलों की 51 सीटों पर 57.36 फीसद वोटिंग हुई। 1.81 करोड़ मतदाताओं ने 607 उम्मीदवारों के भविष्य लिए अपने मतदान का प्रयोग किया। उप्र चुनाव के प्रथम चार चरणों में मतदान प्रतिशत क्रमश: 64 फीसद, 65 फीसद, 61.16 फीसदी और 61 रहा है। 2012 में पांचवे चरण के मतदान में 57.09 प्रतिशत मतदान किया गया था।
पहले इस चरण में 52 सीटों पर मतदान होना तय था, परंतु सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मृत्यु हो जाने के कारण अंबेडकरनगर की आलापुर सीट पर मतदान नहीं हुआ जो अब, इस सीट के लिए नौ मार्च को किया जायेगा ।पांचवे चरण में बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी व सुल्तानपुर सीटों के लिये मतदान हुआ।
बाराबंकी के 19 बूथ शामिल
यूं तो 11 जिलों में वोट डाले गए, लेकिन फैजाबाद की रुदौली सीट के 19 बूथ बाराबंकी जिले की सीमा में आते हैं। इस लिहाज से पांचवें चरण में 12 जिलों में मतदान होगा।