टैक्स न देने पर खानी पड़ी जेल की हवा
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : नोटिस देने के बावजूद लाखों रुपये का टैक्स जमा न करना एक व्यापारी को महंगा पड़ गया। वाणिज्यकर विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बाद व्यापारी को नैनी जेल की हवा खानी पड़ गई। एकलव्य स्वयं सहायता समूह भटौती कोहराड मेजा ने भटौती की पहाड़ियों में पत्थर तोड़कर बेंचने का ठेका लिया।
खनन विभाग ने वाणिज्यकर विभाग को सूचना दी कि व्यापारी ने वर्ष 9-10,10-11 व 11-12 में व्यापार किया, लेकिन टैक्स जमा नहीं किया। उस पर कुल 33.36 लाख रुपये का टैक्स था। शनिवार को फर्म के प्रोपराइटर मुंशी लाल पुत्र ठाकुर प्रसाद को गिरफ्तार करके नैनी जेल भेज दिया गया। वाणिज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्न ग्रेड-1 आरके कुरील ने बताया कि व्यापारी को नोटिस भेज कर टैक्स जमा करने का सुझाव दिया गया था। टैक्स न जमा करने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई करानी पड़ी।