आनन्द नगर रेलवे स्टेशन पर ”प्रोजेक्ट सक्षम” का प्रशिक्षण दिया गया।
फरेंदा महराजगंज 28 जनवरी 2018 रविवार को 11 बजे रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित प्रोजेक्ट सक्षम का प्रशिक्षण का आयोजन आनन्द नगर रेलवे स्टेशन ले प्रतिक्षालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक स्वदेश कुमार सिंह के निर्देशन में मण्डल वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट सक्षम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रेल के वाणिज्य कर्मचारियों समेत अन्य रेल कर्मचारियों को सम्मलित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेलवे की कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाना, रेलवे कर्मचारियों को उनके कार्य क्षेत्र से संबंधित कौशल एवं ज्ञान का प्रशिक्षण देना, और प्रशिक्षित कर्मचारियों की कुशलता के कारण यात्रियों को बेहतर सुविधा और सेवाएं मिलेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन रेलवे बोर्ड के आदेश पर समस्त ज़ोन में जनवरी 2018 से सितम्बर 2018 तक 9 माह तक चलाया जाएगा। जिसमे सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण केंद्र में 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा और सभी पर्वेक्षक को भी अपने अपने स्टेशन पर कर्मचारियों को यात्रियों के प्रति ब्यवहार अच्छा रखने के लिए निर्देशित किया जाना है।
इस मौके पर गुफरान अहमद खान स्टेशन अधीक्षक, शंकर प्रसाद वाणिज्य अधीक्षक, जितेंद्र कुमार वाणिज्य लिपिक, जे0 एन0 मिश्रा, मृत्युंजय उपाध्याय, जमुनामोची, शशि भूषण, बृजेश गुप्ता, रमेश गौतम, राम नरेश, लक्ष्मण, ओम प्रकाश एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।