9 ईंट-भट्ठों पर कार्रवाई के लिए खनन अधिकारी ने दी तहरीर
अंजनी राय/वेदप्रकाश शर्मा
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के 9 ईंट भट्ठों को मानक की अवहेलना करते हुए संचालित करने पर कार्रवाई करने के लिए नगरा थानाध्यक्ष को तहरीर दी गयी है। यह तहरीर जिले के खान अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।
खान अधिकारी अशोक कुमार ने इसी 20 जनवरी को इन ईंट-भट्ठों पर जांच के दौरान पाया था कि इन स्वामियों द्वारा न तो स्वच्छता प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है और न ही खनन की रायल्टी जमा की गयी है। जबकि सभी ईंट भट्ठों पर पथाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह जलवायु एवं परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार विना पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र प्राप्त किये पथाई का कार्य एनजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) की शर्तों के विरूद्ध है। जिन पर कार्रवाई के लिए नगरा थाने को तहरीर दी गयी है वे लिमरा ईंट भट्ठा ढेकवारी, दुर्गा इंटरप्राइजेज सराय पाउट, फुलबदन ईंट भट्ठा गोठाई, हरिओम ईंट भट्ठा चोगड़ा, पुष्पांजलि ईंट भट्ठा पहाड़पुर, टुनटुन सिंह ईंट भट्ठा सोनपुरवा, श्रीकिशुन ईंट भट्ठा डेहरी शंकरपुर, शिवशंकर सिंह ईंट भट्ठा छिब्बी व सेगा ईंट भट्ठा इसारी सलेमपुर हैं।