सिविल लाइंस, राजापुर से हटाया अतिक्रमण
इलाहाबाद : नगर निगम के तोड़ू दस्ते ने बुधवार को सिविल लाइंस में नवाब यूसुफ रोड और कैंट क्षेत्र में अशोक नगर व राजापुर में फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाया। करीब 28 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
तोड़ू दस्ते ने दोपहर में कैंट थाने की पुलिस फोर्स के साथ अशोक नगर में बाबा चौराहा से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। सर्किट हाउस के समीप कार्रवाई करने के बाद दस्ता राजापुर की तरफ बढ़ गया। ट्रैफिक चौराहा तक हुई कार्रवाई के दौरान फुटपाथ पर अवैध रूप से रखे गए जेनरेटर और पार्किंग करने वाले दुकानदारों से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि तीन हजार अन्य लोगों से जुर्माना लिया गया। वहीं, सुबह करीब नौ बजे नवाब यूसुफ रोड पर मोटर एवं वाहन बनाने वाले दुकानदारों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कुल 12 गुमटियां, नौ ठेले, 16 फल की दुकानें, दो जूते की दुकानें, तीन मीट की दुकानें व नौ सब्जी की दुकानें हटवाई गई। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी रविंद्र सिंह ने की। अतिक्रमण निरीक्षक मनोज कुमार ने दावा किया कि इस महीने अतिक्रमण करने वालों से 2.40 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।