खेल से सफलता के नये द्वार खोता है – प्रतीक राज
उमेश गुप्ता.
बलिया : बिल्थरा रोड एमएमडी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रतीक राज ¨सह ने कहा कि खेल से छात्रों की शारीरिक क्षमता व टीम वर्क पावर बढ़ाने के साथ ही सफलता के नए द्वार भी खुलते हैं। खेल प्रतिभाओं को सिर्फ बड़ा मंच चाहिए जिसे स्कूल प्रशासन हर हाल में उपलब्ध कराएगा। वे गुरुवार को स्कूल के नौवें दो दिवसीय स्पोर्टस कम्पटीशन के समापन समारोह में बोल रहे थे। प्रसिपल अशोक कुमार ने कहा कि हर छात्रों में असीम प्रतिभाएं हैं, जिन्हें सिर्फ माहौल व मंच की आवश्यकता है।
ससना बहादुरपुर स्थित उक्त स्कूल दो दिवसीय स्पोर्टस के तहत जलेबी दौड़, खो-खो कबड्डी मैथ रेस, स्पून रेस बोरा दौड़ जैबलिन डिस्क थ्रो लांग जम्प औरेंज इन बाकेट व 50 मीटर रेस हुआ। इसमें दर्जनों छात्र खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान शिक्षक दिवाकर सह अनुराग पांडेय नवल किशोर सह एके चतुर्वेदी अनुपम सह आदि उपस्थित थे। संचालन शबान व शामली ने संयुक्त रूप से किया।