‘दंगल ‘के बाद बेटियों को आगे लाने के लिये अब आमिर की” नयी सोच”
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
दंगल’ की अपार सफलता और सुपरहिट होने के बाद अभिनेता आमिर खान और निर्देशक नितेश तिवारी फिर से एक ब्रांड फिल्म के लिए साथ आए हैं। महिला सशक्तिकरण पर आधारित यह फिल्म देश में लैंगिक आधार पर व्याप्त सामाजिक असमानता पर प्रकाश डालती है। यह स्टार प्लस की ‘नयी सोच’ अभियान का हिस्सा है।
कुल 48 सेकेंड की इस शार्ट फिल्म में आमिर को छोटे शहर के, मध्यम वर्गीय पिता के रूप में दिखाया गया है जो बेटियों को बेटों से कम नहीं समझता।वह एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जिसे यह विश्वास है कि उसकी बेटियां उसके कारोबार को तरक्क़ी की और ले जाएंगी। इसमें वो सन्देश दे रहे हैं की लड़कियां बेटों से कम नहीं होती।अंत में संदेश दिया गया है कि कामयाबी न लड़का देखती है ना लड़की क़ामयाबी सिर्फ़ सोच देखती है। इस शार्ट फिल्म के बारे में आमिर खान ने कहा कि यह फिल्म उन सारे पिता और बेटी का शुक्रिया अदा करती है जो कि बदलाव का दीपक बने हैं. आमिर खान ने इसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर भी किया है.