तो बड़े नाम को कड़ी टक्कर दे सकती है ये निर्दल प्रत्याशी
बस एक बार आप मौका दे, यदि मैं ऐसा नही कर पाती तो मैं खुद इस्तीफा दे दूंगी (बस हमें आप सब का सहयोग चाहिए) एक तरफ जहां यूपी इलेक्शन में बीजेपी ने वाराणसी और पूर्वांचल में फतह हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, लगभग आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रिमंडल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बनारस और पूर्वांचल में डेरा डाले है वहीं कांग्रेसी हैं कि गठबंधन अपनी पूरी ताकत झोखे हुवे हैं, लेकिन इस जनसंपर्क में रूबी ने कांग्रेस के वोट गायब करने का सियासी माहौल में चर्चा का विषय बना दिया है,आपको बता दे कि एक अच्छी रोजी रोटी करने वाली मुस्लिम महिला समाज सेवा करने के उद्देश्य से भाजपा के गढ़ बनारस के शहर दक्षिणी की गलियों में दर – बदर लोगों के आगे हाथ जोड़कर बस यही कह रहा है कि अपनी सेवा का मौका तो दे दो, पहली बार शहर दक्षिणी में कोई मजबूत निर्दल प्रत्याशी उतरी है, जो पिछले लगभग एक महीनों से तन- मन – धन से अमीर गरीब सबके आगे हाथ जोड़कर यही कहती फिर रही है कि शहर दक्षिणी में एक बार सेवा करने का मौका तो दीजिए अपना सब कुछ यहाँ की जनता को समर्पित कर दूँगी, पहली बार पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के शहर दक्षिणी में सात बार के भाजपा विधायक श्यामदेव राय चौधरी चुनावी मैदान में नहीं हैं, वही दुसरी ओर कांग्रेस – सपा गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा है जो पूर्व में इसी वाराणसी के सांसद रह चुके है. इन सबके बीच रूबी फातिमा, “रूबी त्रिकोणात्मक लड़ाई फँसा सकती है, और इन्हीं में से किसी एक को इस बार यहाँ की जनता अपना प्रत्याशी चुनेगी, कुल मिलाकर अब देखना ये है कि 8 मार्च को होने वाले मतदान के दिन ही मतदाता तय करेंगे कि जनता ने किसे अपना विधायक चुना है।