वरासत दर्ज करने में लापरवाही पर लेखपाल को अल्टीमेटम
इलाहाबाद : करछना तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को डीएम सुहास एलवाई ने अरैल गांव के वरासत के मामले में लापरवाही पर हल्का लेखपाल को अल्टीमेटम दिया। प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही चेतावनी दी कि यदि ऐसे मामलों में उदासीनता बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समाधान दिवस पर डीएम ने अन्य अफसरों के साथ जन सामान्य की समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने शिकायतें सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए। शिकायतों में प्रमुख रूप से तालाबों पर अवैध कब्जे, ग्राम प्रधान द्वारा गबन की शिकायतें,वरासत से संबंधित मामले, बिजली की समस्याएं, खाद्य विक्रय केंद्र पर खाद्य की कमी, कोटेदार द्वारा धांधली, लेखपाल तथा कानूनगों द्वारा सही वरासत न दर्ज करने आदि मामले थे। इस मौके पर सीडीओ सैमुअल पाल एन., एसडीएम करछना, सीओ करछना आदि मौजूद रहे।
सदर में राजस्व विवादों की भरमार
सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को राजस्व से संबंधित शिकायतें सबसे ज्यादा आईं। शहर पश्चिमी इलाके में कहीं जमीन कब्जा, बंजर जमीन के अभिलेखों में हेराफेरी, सड़क व गलियों में कब्जे की शिकायतें ज्यादा रहीं। सीवर, साफ-सफाई और बिजली-पानी से संबंधित भी कई शिकायतें आईं। तहसीलदार योगेंद्र सिंह और नायब तहसीलदार हरिप्रसाद सिंह उत्तरी, नायब तहसीलदार राजकीय आस्थान सीमा सिंह मौजूद रहीं। मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। कुल लगभग सौ शिकायतें आईं।