रिहायशी मड़ई में लगी आग, 60 हजार नकदी समेत एक लाख का सामान खाक
यशपाल सिंह /संजय ठाकुर
मऊ. कोपागंजब्लॉक के रेवरीडीह राजभर बस्ती में शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब अज्ञात कारण से एक ग्रामीण की रिहायशी मड़ई में आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। इस दौरान पहले लोगों ने पहले मड़ई में मौजूद बच्चों को बाहर निकाला। बाद में आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। पीड़ित के अनुसार अगलगी की इस घटना में मड़ई में रखा करीब 60 हजार रुपये नगर और एक लाख रुपये मूल्य का सामन जली।
रेवरीडीह गांव के राजभर बस्ती निवासी प्रेमचंद्र अपनी बीमार पत्नी सरोजा को दवा दिलाने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था। इस दौरान घर में केवल उसके चारों छोटे बच्चे थे। वहीं करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से मड़ई में लपटे देखकर दोनों बच्चों की चीखपुकार सुनकर पड़ोसी घरो से बाहर निकले। जहां प्रेमचंद्र की मड़ई को आग के लपटों में घिरा देखकर पहले चारों बच्चों के साथ बंधे पशुओं को बाहर निकाला, फिर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ देर में पूरी मड़ई जलकर खाक हो गई। वहीं आग लगने की जानकारी मिलने पर प्रेमचंद्र और सरोजा पहुंचे गांव पहुंचे। पीड़ित प्रेमचंद्र ने बताया कि आग लगने से मडई में रखा 60 हजार नकदी, दो बोरा गेहूं, दो बोरा चावल समेत एक लाख कीमत की गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।