सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन को मिला नायाब तोहफा, रुकेगी गोंदिया और उत्सर्ग एक्सप्रेस, बहुत जल्द शुरू होगी वाई-फाई की सुविधा
अंजनी राय.
बलिया।। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर बहुत जल्द लखनऊ-छपरा व गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा। यह कार्य आगामी अप्रैल माह से पहले होगा। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन को वाई-फाई सुविधा से जोड़ा जाएगा व भृगु एक्सप्रेस ट्रेन में नए डिब्बे लगाए जाएंगे। उक्त जानकारी भाजपा सांसद भरत सिंह ने मंगलवार की शाम नवका टोला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में दी।
सांसद ने कहा कि क्षेत्र के लिए रेल सुविधाओं को लेकर जो मांग चल रही थी उन सभी को लेकर वह पिछले आठ फरवरी को दिल्ली में रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिले थे। उनके सामने क्षेत्रवासियों के प्रमुख मांगों को रखते हुए उसे तत्काल पूरा कराने की बात कही। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेल विभाग के संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। बहुत जल्द दो से तीन सप्ताह के अंदर जीएम व डीआरएम का कार्यक्रम बलिया से बकुल्हां तक हर रेलवे स्टेशन पर लग सकता है। अधिकारी यात्री सुविधाओं का निरीक्षण संग आम जनता के लिए कई नई घोषणाएं भी करेंगे। सांसद ने बताया कि बहुत जल्द बलिया से बकुल्हां तक सभी रेलवे स्टेशनों का सुंदरीकरण कार्य होगा। विद्युतीकरण का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि मई से पूर्व ही बलिया में रेल मंत्री पीयूष गोयल का आगमन होगा।