बीएसए ने की बङी कार्रवाई, प्रधानाध्यापक सस्पेंड, चार अध्यापिकाओं को कारण बताओ नोटिस
अंजनी राय.
बलिया।। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिलने व परीक्षा ड्यूटी न करने पर बीएसए संतोष कुमार राय ने एक प्रधानाध्यापक को जहां सस्पेंड कर दिया है, वहीं चार शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय चौकनी पर तैनात प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर शर्मा की ड्यूटी यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई गई थी, लेकिन ये परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। इस बीच, सात फरवरी को बीईओ द्वारा निरीक्षण में इनका विद्यालय बंद मिला।
यह अध्यापक सेवा नियमावली के विपरीत आचरण है। इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए प्रकरण की जांच बीईओ एके राय को सौंपी गई है। वहीं, परीक्षा ड्यूटी न करने पर शिक्षा क्षेत्र बांसडीह अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल बांसडीह की सहायक अध्यापिका सुमन, सुनंदा मिश्रा, वंदना गुप्ता व सुमित्रा यादव को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब ससमय व सारगर्भित न होने पर इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।