दिनदहाड़े लाइब्रेरी के बाहर बमबाजी, छात्र जख्मी

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : रंगदारी न देने पर शनिवार दोपहर कुछ युवकों ने ग्लोबल लाइब्रेरी के बाहर बमबाजी कर दी। इससे वहां खलबली मच गई। छर्रा लगने से एक जख्मी मामूली रूप से जख्मी हो गया। कर्नलगंज पुलिस ने ¨हदू हॉस्टल के अंत:वासी नित्यानंद यादव और उसके साथी छात्र आशुतोष पाठक व सुनील यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

कटरा में साइंस फैकल्टी के सामने प्रीति प्रकाश की ग्लोबल लाइब्रेरी है। वहां छात्र-छात्राएं बैठकर अध्ययन करते हैं। आरोप है कि करीब ढाई बजे वहां आशुतोष पाठक व सुनील यादव पहुंचे। काउंसलर व कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उनके सीनियर छात्र नित्यानंद का कॉलर पकड़कर धमकी दिए हो। दस मिनट के भीतर चुपचाप 20 हजार पहुंचा देना। दफ्तर में रखे अखबार में नंबर लिखकर चले गए। इस बीच काउंसलर विनोद, ओम प्रकाश समेत अन्य लोग पुलिस थाना जाने की तैयारी करने लगे। तभी बाइक से पहुंचे दो युवकों ने बमबाजी शुरू कर दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लाइब्रेरी के छात्रों ने दौड़कर एक शख्स को पकड़ लिया तो उसने फिर बम पटक दिया और फिर दूसरे साथी के साथ भाग निकला। घटना की जानकारी होते ही एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर मीणा, कर्नलगंज सीओ व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वहां से एक जिंदा बम मिला। उधर, मामूली रूप से जख्मी छात्र भी घटना स्थल से चला गया, जिस कारण पुलिस को उसका नाम व पता नहीं मिल सका। इंस्पेक्टर कर्नलगंज अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश की तहरीर पर नित्यानंद समेत तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया

डेढ़ माह पहले भी हुआ था झगड़ा

पुलिस का कहना है कि करीब डेढ़ माह पहले भी नित्यानंद लाइब्रेरी में कुछ छात्रों की फीस कम कराने को लेकर गया था। तब उसके और लाइब्रेरी के कर्मचारियों के बीच झगड़ा हुआ था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छात्रों को बुलाया तो दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *