तांगा चालकों की दबंगई से क्षेत्रिय व्यापारियों में रोष
निघासन(खीरी)///दुकान के सामने तांगा खड़ा करने के मामले में दुकान के मिस्त्री मो. सईद से हुए वाद विवाद में तांगा चालकों ने न सिर्फ उसकी पिटाई की, बल्कि एक तांगा चालक आफाक के तांगे के घोड़े ने उसके हाथ में काट लिया।तांगा चालकों की इस मारपीट और गुंडागर्दी से नाराज मार्किट के व्यापारियों ने कोतवाल निघासन को तहरीर देकर दुकानों के सामने तांगा खड़ा करने पर रोक लगाने और दोषी तांगा चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।तहरीर पर राकेश बाथम, गोपाल कृष्ण पाण्डेय, मो.सईद, धर्मेंद्र यादव, राहुल गुप्ता, कृष्ण प्रमोद पाण्डेय, धर्मेंद्र यादव, नंदकिशोर, भगवतशरण मौर्य,प्रमोद विश्वकर्मा, मो.अमीन, अमित गुप्ता, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, रामकुमार मौर्य, मनोज मिश्रा, उमाशंकर मौर्य सहित सैकड़ों व्यापारियों के हस्ताक्षर हैं। मालूम हो कि तांगा चालकों के मनमाने रवैये और गुंडागर्दी के खिलाफ इसके पहले भी व्यापारियों ने शिकायत की, लेकिन सख्त कार्यवाही नहीं की गई, जिससे तांगा चालकों के हौसले बुलन्द हैं।