निःशुल्क जांच शिविर में 212 मरीजों की हुई जांच

अंजनी राय.

बलिया।। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजिन किया। इसमें दंत, स्त्री एवं प्रसूति तथा चर्मरोग के करीब दो सौ से अधिक मरीजों की जांच की गई और निःशुल्क दवाओं का वितरण भी हुआ। इस निःशुल्क जांच शिविर में दंत चिकित्सा के लिए किंग जार्ज मेडिकल कालेज के ओरल पैथालॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ शालीन चन्द्रा की टीम, केजीएमयू के ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नमिता चंद्रा की टीम के अलावा स्थानीय प्राइवेट डॉक्टर मौजूद थे। जिलाधिकारी के विशेष रुचि लेने की देन रही कि इतने बड़े डॉक्टरों ने शिविर में प्रतिभाग किया।

सबसे पहले शिविर का उद्घाटन केजीएमयू के ओरल के विभागाध्यक्ष डॉ. शालीन चन्द्रा, डॉ. नमिता चन्द्रा व जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रेडक्रास सोसाइटी, एनएचएम, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से इस चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इसमें दो सौ से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि आजकल कैंसर रोग का काफी फैलाव हो रहा है जिसे जागरूकता के माध्यम से रोका जा सकता है। कहा कि पान, गुटका तथा अन्य तम्बाकू से संबंधित चीजों के सेवन से भी कैंसर होता है।

लोगों को इन चीजों से दूरी बना कर रहना चाहिए, जिससे वे केंसर जैसी भयानक बीमारी के चपेट में न आ सकें। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे भी अपने माध्यम से जितना ज्यादा हो सके, लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। इस अवसर पर सीएमओ डा. एसपी राय, सीएमएस डा. एस प्रसाद, एनएचएम के डीपीएम मनोज कुमार, बीपीएम आशुतोष कुमार सिंह, मिथिलेश, अफजल के अलावा रेडक्रॉस सोसाइटी के शैलेन्द्र पांडेय, वाईडी मिश्रा, विनय कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत ओझा, डॉ. पंकज ओझा का विशेष सहयोग रहा। संचालन एसीएमओ डा. हरपाल सिंह ने किया।

14 डाक्टरों ने किया उपचार

ट्रामा सेंटर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 14 डाक्टरों ने उपचार किया। इसमें जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के विशेष प्रयास से आए केंद्र किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बड़े डॉक्टर रहे। शिविर में दंत, स्त्री एवं प्रसूति तथा चर्मरोग से संबंधित चिकित्सकों ने परामर्श/जांच की। शिविर में बलिया व लखनऊ के चिकित्सकों ने उपचार किया। जिसमें डा. राकेश, डॉ.आभा, डॉ. फहद एम समादे, डॉ. संजय सिंह, डॉ. मु. सलीम, डॉ. अविनाश गुप्ता, डॉ. नूपुर गुप्ता, डॉ. सलीम चंद्रा, डा. मंजरी सोनम, डॉ. नमिता चंद्रा, डा. रचना सिंह, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. सुमिता सिन्हा, डॉ.चंद्रा सिन्हा, डॉ. शशिकला सिंह उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *