आजमगढ़ – डीएम साहब जिला पूर्ति कार्यालय में हो रहा है अजब गजब का खेल – क्षेत्रिय जनता
यशपाल सिंह
आजमगढ़ पल्हनी ब्लाक के हैदराबाद छतवारा गांव के निवासियों ने कोटेदार पर सेक्रेटरी की मिली भगत से अपात्र लोगों का राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि पात्र लोग राशन कार्ड के लिए भटक रहे है और अपात्रों को कार्ड जारी कर राशन की कालाबाजारी की जा रही। कोटेदार की ओर से खाद्यान्न वितरण में भी मनमानी की जा रही है। गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में प्रभावशाली लोग जो आर्थिक रूप से सम्पंन है उनका राशन कार्ड बना है। पूर्व में पात्र लोगों के बने राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है। जिससे पात्र लोग राशन से वंचित हो रहे हैं। खाद्यान्न व मिट्टी के तेल वितरण में भी धाधली की जाती है। निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न दिया जाता है। और मूल्य भी कार्ड धारकों से अधिक लिया जाता है। ग्रामीणों उक्त मामले में जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने व पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने की माग की। मांग कनने वालों में यारमोहम्मद, मेहदी हसन, सैयार, जिलेदार, सलका, फतया, जोहरा, साबिदा, साबिरा, जयंती देवी, चमेली, विमला सहित अन्य लोग शामिल रहे।