पर्यावरण संतुलन बनाने के मद्देनजर आयोजित  किया गया पौधारोपण का कार्यक्रम

फारुख हुसैन

पलिया कलां (खीरी)=हमारे द्वारा लगातार प्रकृति के साथ खिलवाड़ लगातार जारी ही है और इसी हो रहे खिलवाड़ के चलते हमारी पृथ्वी मे लगातार बदलाव जारी ही है जिसके फलस्वरुप कभी बाढ़ सूखा तो कभी भूकंप जैसी स्थति से हमको गुजरना पड़ रहा है ।पंरतु इसके बावजूद हम इसको गंभीर रूप मे नही ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पूरे देश मे युवा वर्ग को लगातार अब प्रकृति से लगाव भी देखने को मिल रहा है और हमारे देश मे पौधा रोपण की की योजना भी शुरू हो गयी जिसके चलते अब पूरे देश मे कभी युवाओं के माध्यम से तो कभी एन जी ओ के माध्यम से लोग पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित होने शुरू हो गये हैं और खाली जगहो पर व्रक्षारोपण भी किया जाने लगा है ।और इसी के चलते बीते दिन एसएनबी लाइट रोलर डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में स्थानीय अग्नि समन स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के उपनिदेशक महावीर कौजलगि व वरिष्ठ अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव व तहसीलदार भगवानदीन वर्मा अग्नि शमन अधिकारी राधेश्याम पाल वा पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकत्सक वी पी सिंह ने अपने अपने हाथों से एक एक पौधा रोपा और साथ ही उन्होंने इस बात को सर्व परि मानकर आगे भी यह कार्य करने के लिये सभी से कहा । अतिथि के रुप में मौजूद लोगों के साथ साथ इसमे एन जी ओ के और सदस्यो के अलावा और पत्रकारो ने भी अपनी सहभागिता दी ।

पौधोरोपण मे आम नीम पीपल चादनी अमरूद आदि के वृक्ष आरोपित किये गये । सोसायटी के अध्यक्ष रईस अहमद खान ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों के प्रति आभार वयक्त करते हुए सभी को यह आश्वासन भी दिया कि वह पौधों को नियमित देखभाल व सुरक्षा भी करते रहेंगे इस मौके पर मनोज कुमार गुप्ता शीबू शहबाज खान अरशद खान शाहरुख वा दिशांत सहित आदि मौजूद रहे

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *