विश्वविद्यालय में शुरू हुआ अन्तर्विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ‘स्पंदन’
करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में दिनाँक 20 फरवरी को ‘स्पंदन’ उत्तर प्रदेश राज्य अन्तर्विश्वविद्यालय युवा महोत्सव प्रारम्भ हुआ।जिसमें उत्तर प्रदेश के भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा,बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी,
दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर,अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय,दयालबाग विश्वविद्यालय आगरा,मोनाड विश्वविद्यालय हापुड़,सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय मेरठ,तीर्थकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद,आई. एफ. टी. एम .विश्वविद्यालय मुरादाबाद,आई .वी. आर .आई. बरेली,मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय आदि ने भागीदारी की।महोत्सव के प्रथम दिवस ललित कला वर्ग में रंगोली,मूर्तिकला, व कार्टूनिंग की प्रतियोगिता हुई,
जिसके निर्णायक मंडल में डॉ शशि बाला राठी,डॉ राजेंद्र पुण्डीर, डॉ आनंद लखटकिया थे।साहित्यिक वर्ग में वादविवाद वा काव्यपाठ की प्रतियोगिता हुई जिसके निर्णायक मंडल में प्रो एम सी अग्रवाल,प्रो एन .एन .पांडेय व डॉ पूर्णिमा अनिल थी।काव्य पाठ प्रतियोगिता का विषय नारी था जिसके निर्णायक मंडल में डॉ महाश्वेता,सियासचदेव ,व राजेश ग़ौर रहे।संगीत वर्ग में शास्त्रीय गायन व शास्त्रीय वादन कि प्रतियोगिता हुई जिसको डॉ जयश्री,डॉ वेणु वनिता व डॉ प्रसन्नजीत बनर्जी ने परखा।21 फरवरी को पोस्टर,कोलाज, आशुभाषण,आदि प्रतियोगिताय होंगी।समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह भी इसी दिन अपरान्ह 2 बज आई. ए. एस. ई .सभागार में होगा।महोत्सव के संयोजक डॉ संतोष अरोरा व डॉ राजकमल रहे साथ ही डॉ सुबोध धवन,डॉ नलिनी श्रीवास्तव,डॉ रश्मि अग्रवाल,डॉ प्रतिभा सागर,डॉ ज्योति पाण्डेय, डॉ आलोक श्रीवास्तव,डॉ अजय यादव,डॉ सौरभ मिश्रा आदि का सहयोग रहा।