यूपी बहराइच हुनर से मिलती है हौसलों को उड़ान
बहराइच- देश की अग्रिम कौशल विकास योजना के तहत “प्रधान मंत्री कौशल केंद्र बहराइच”महेन्द्रा स्किल सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं ने अपने हुनर को आजमाना शुरू कर दिया है।
सेल्फ एम्पल्योएड टेलर की दो प्रशिक्षुओं फरजाना और नेहा ने अपना बुटीक एवं सिलाई सेंटर शुरू किया इस मौके पर दोनों प्रतिष्ठानों का उदघाटन प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर किया गया। उदघाटनके अवसर पर सभी ने दोनों प्रशिक्षुओं को बधाई दी और कौशल केंद्र बहराइच के पदाधिकारियों ने कहा यदि हुनर के साथ हौसला बुलंद को तो कुछ भी असंभव नहीं है। इस मौके पर कौशल केंद्र की नियुक्ति संमन्यवक सौरभ श्रीवास्तव और सोलर विभाग के अभिषेक श्रीवास्तव, रिटेल विभाग के रजत शुक्ला, इलेक्ट्रिशियन विभाग के सौरभ चन्द्र और सिलाई विभाग की सना किदवई व् काउंसलर पूर्णिमा मिश्रा मौजूद रहे।