चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
सरताज खान
लोनी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन और क्षेत्राधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन व एसएचओ लोनी उमेश कुमार पांडेय के नेतृत्व के साथ रविवार सुबह महाकाल मंदिर डीएलएफ पर सन्दिग्ध वाहन/व्यक्ति बाबत चैकिंग कर रहे थे।उसी समय पुलिस टीम ने एक सन्दिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली।जिसके पास 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल पुत्र सतीश निवासी जनता कॉलोनी जीटीबी इन्क्लेव दिल्ली बताया।
सीओ ने बताया कि अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है।जो थाना जीटीबी इन्क्लेव दिल्ली से हत्या के केस में वांछित है।नवम्बर माह में जेल से अपनी बहन की शादी में पैरोल पर आया था।उसी समय फरार हो गया था।जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।वही दूसरी और शनिवार देर रात मेवला भट्टी में चिरोड़ी चौकी के साथ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये चैकिंग कर रहे थे।उसी समय उन्हें सूचना मिली कि एक युवक हाथ मे तमंचा लहराकर लोगो को भयभीत कर रहा है।पुलिस टीम ने उसे मौके पर जाकर धर दबौचा।जिसके कब्जे से एक 315 तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त ने अपना नाम राहुल पुत्र पप्पू निवासी गांव मेवला भट्टी थाना लोनी बताया।जिसे जेल भेज दिया है।