बलिया डीआईओएस को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी पुलिस
अंजनी राय
बलिया।। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय को मोबाइल फोन पर जान से मारने व परिवार को भी क्षति पहुंचाने की धमकी पर सदर कोतवाली में सोमवार को मुकदमा कायम कर लिया गया है। साथ ही पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। डीआइओएस ने इस संबंध में डीएम व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। बैरिया क्षेत्र के एक विद्यालय में प्रबंधन संचालन को लेकर विवाद चल रहा था। उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रबंधकीय संचालन की प्रक्रिया खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव सुनील कुमार की देखरेख चल रही है ।
इसी बीच डीआइओएस के मोबाइल फोन पर नंबर 8948424701 से सुबह 8:23 बजे फोन आया। वह व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हुए परिवार को भी क्षति पहुंचाने की हिदायत देने लगा। उन्होंने बताया कि प्रबंधकीय विवाद में चुनाव संपन्न होने के बाद प्रबंधक का हस्ताक्षर प्रमाणित किए जाने के विरोध में यह धमकी मिली है। इस विवाद का निस्तारण उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में संयुक्त निदेशक द्वारा निस्तारित कर दिया गया है। यह भी आरोप लगाया है कि डरा धमका कर नियमों के विरुद्ध काम करने का भी दबाव बनाया जा रहा है। इसकी जानकारी डीएम-एसपी से लगायत शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है। कुछ लोग इसे बोर्ड परीक्षा में सख्ती से भी इसे जोड़ कर देख रहे हैं। सदर कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा कायम कर लिया गया है। साथ ही आरोपी चिह्नित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।