आरोपितों के ना मिलने पर दिल्ली पुलिस बैरंग हुई वापस
यशपाल सिंह
दिल्ली से बारह लाख रुपये का गबन कर फरार हुए चार आरोपितों की तलाश में आई दिल्ली पुलिस ने बुधवार की शाम को बरदह थाना क्षेत्र के खरगीपुर गांव में छापा मारा। आरोपितों के न मिलने पर पुलिस टीम बैरंग ही वापस लौट गई।
खरगीपुर गांव निवासी राजू पुत्र जौतन, विजय पुत्र फूलचंद गुप्त, बुद्धू महात्मा पुत्र तिलकधारी व जौनपुर जिले के संजय एक साथ दिल्ली में रहकर जय शिव कंपनी बयाना गारमेंट्स में काम करते थे। पुलिस का कहना है कि राजू उक्त कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह बाहर से कंपनी के आने वाले सामानों की देखरेख के साथ ही हिसाब भी करता था। कंपनी के मालिक सोनू सरदार का आरोप है कि उक्त चारों ने मिलकर बाहर से आने वाले कंपनी के गारमेंट्स को चोरी छिपे बाहर-बाहर बेच कर 12 लाख रुपये का गबन कर लिया।
गबन के बाद चारों आरोपी दिल्ली छोड़कर 18 फरवरी को फरार हो गए। जानकारी होने पर कंपनी के मालिक ने दिल्ली के एक थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दिल्ली से आई पुलिस की टीम ने बरदह थाने की पुलिस को साथ लेकर आरोपियों की तलाश में खरगीपुर गांव पहुंच कर उनके घरों पर छापा मारा। छापे के दौरान आरोपी घर पर नहीं मिले। पूछताछ पर परिजनों ने बताया कि उनमें से कोई भी आरोपी घर नहीं आए और वे अपने को बिहार में होने की बात परिजनों से बताया है। आरोपितों के न मिलने पर दिल्ली पुलिस बैरंग ही वापस गई