टीम PNN24 न्यूज़ ने मनाया वृद्धाश्रम में होली, बुजुर्गो के चेहरे पर दिखी मुस्कराहट

मो. कैफ

वाराणसी आज वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित वृद्धजन आवास (वृद्धा आश्रम) में होली समारोह का आयोजन घनश्याम पटेल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राजेश कुमार यादव (जिला समाज कल्याण अधिकारी) तथा विशिष्ट अतिथि पीएनएन 24 न्यूज़ के सम्पादक तारिक आज़मी मौजूद रहे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश यादव, निलोफर बानो ,एवं तारिक आजमी ने वृद्ध माता पिता को अबीर और गुलाल लगाकर आपस में होली का उल्लासपूर्ण कार्यक्रम किया । टीम पीएनएन 24 न्यूज़ ने वृद्धा आश्रम में मौजूद सभी माता – पिता तुल्य बुजुर्गो को कपड़े एवं गुजिया का वितरण भी किया। जिसे पाकर वृद्धजनों के चेहरे पर रौनक सी आ गई। तो कुछ वृद्धजनों  की आंखें किसी अपने को याद कर नम हो गई थी। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी राजेश यादव और टीम पीएनएन 24 न्यूज़ ने उन सभी बुजुर्गो को गले लगा कर उनको सन्तावना दिया.

इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी राजेश यादव ने सभी वृद्धजनों का हाल चाल जाना, इस आश्रम में दो अशक्त महिलाये भी है जो बिस्तर से उठ भी नहीं पाती है. उनके नित्यक्रम बिस्तर पर ही हो जा रहे थे. इस समस्या को जान समाज कल्याण अधिकारी राजेश यादव ने उन बुज़ुर्ग महिलाओ के लिये आश्रम को नैपी पेड दिया गया और वहा कार्यरत स्टाफ को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुवे कहा कि आप सभी हमारे माता-पिता तुल्य हो, आप सबके चेहरे की एक मुस्कुराहट हमारी मेहनत का बहुत बड़ा और अनमोल फल होता है. यदि कभी किसी को कोई भी आवश्यकता हो तो मुझको सीधे बताइये.

इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएनएन 24 न्यूज़ के सम्पादक तारिक आज़मी ने कहा कि आज मेरे पास शब्द नहीं है जिससे मै अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर कर सकू, आज तक जीवन में कभी भी इतनी खुबसूरत होली नहीं मनाया था जितनी आज मना रहा हु. उन्होंने कहा कि आप लोग के पास भले आज मै पहली बार आया हु, मगर ये आखरी रहेगा, मै आप सबके पास  मै अक्सर आता रहूँगा.

वृद्ध माताओं ने नृत्य गायन कर मनाया होली समारोह

वृद्धजनों ने आश्रम में नृत्य और गायन किया। जिसमें उन्हें राजेश यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी और तारिक आजमी ने उपहार दिया। सभी वृद्ध माता-पिता ने होली मिलन समारोह का खुलकर आनंद लिया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंतजार अली, नीलोफर बानो, अजहरुद्दीन जावेद, ईदुल अमीन,   अनुपम राज, मोहम्मद कैफ और फिरोज अहमद भी मौजूद रहे। जिन्हें वृद्ध माता-पिता ने अपने बच्चों की तरह प्यार और आशीर्वाद दिया तथा नम आंखों के साथ उन्हें विदा किया।

 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *