हत्या की थी आशंका, पुलिस को कार्यवाही नहीं करते देख ग्रामीणों ने घेर लिया कोतवाली
लखीमपुर खीरी. जिले से जिस तरह से लगातार अपराध का ग्राफ बढ रहा है जिसे देखकर ऐसा लगने लगा है कि कही न कही से हमारी मानसिकता मे कमिया बढती ही जा रही है इसी के चलते जिले के पलिया कोतवाली मे एक बार फिर हत्या की आशंका के चलते पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही होते न देखकर आक्रोशित ग्रामिणों ने कोतवाली को घेराव कर लिया और अपराधियो पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे ।
लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया कलां के ग्राम पतवारा के बड़ा मझरा सरखना पूरब मे बीते तीन दिनों पहले मछली का शिकार करने गये गांव के ही रामपाल पुत्र रामदयाल गांव के ही कुछ लोगो के बुलाने पर कोतवाली पलिया की ही शारदा नदी पर गया हुआ था परंतु वह वहां से देर रात तक वापस न आने पर उसके परिजनो को इसकी चिंता हुई तो परिजनों उसको नदी पर जाकर खोजबीन शुरू की परंतु काफी ढूढने पर भी रामपाल का कुछ पता नही लग पाया तो उसके परिजनो ने रामपाल के डूबने की आंशका के चलते उसको नदी मे ढूंढा परंतु फिर भी उसका कहीं पता न लगने पर परिजनो ने उसकी हत्या की आशंका के चलते गांव के ही विनोद कुमार पुत्र मनमोहन,बलवंत पुत्र शारदा प्रसाद,विजयपाल पुत्र नोखे,रामकेवट व हरवंश पुत्र शत्रोहन लाल पर हत्या का आरोप लगाया है और एक तहरीर पलिया कोतवाली मे बीते दिन देकर कार्यवाही की मांग की थी परंतु अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही होते न देखकर आक्रोशित परिजनो ने गांव के लोगों के साथ पलिया कोतवाली को घेर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्यवाही करने की बात कर रहे है और साथ पुलिस द्वारा शव को ढूढने की भी बात कर रहे हैं ।
उधर पुलिस का कहना है कि यह मामला हमारे थाने का नही है यह जिले के ही थाना भीरा का मामला है और इस मामले मे मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और गांव के ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और साथ ही पलिया पुलिस भी मोके पर जाकर शव को ढूढने का प्रयास कर रही है और उसके बाद सीओ प्रदीप यादव के समझाने पर आक्रोशित परिजन और ग्रामीण वापिस चले गये हैं फिलहाल पुलिस ने उनको शाम तक का समय दिया है ।