मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। प्रशिक्षण के दूसरे चरण के तहत शनिवार को राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। दोनों पोलियों में कुल 1376 मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर किया। वहीं 301 मतदान कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रशिक्षण प्रभारी मतदान कार्मिक अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्य में लगाये गये कर्मियों को पूरी तरह दक्ष किया जा रहा है। पूर्व में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जा चुका था। शनिवार को प्रशिक्षण के दूसरे चरण के तहत मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय के अलावां पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को भी बुलाया गया। टोली के सदस्यों को साथ में बैठाकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन डायरी व अन्य प्रपत्र सौंपे गये। इस बार मतदान कार्य में लगे कर्मियों को निर्वाचन आयोग ने मतदान की अनुमति दी है। उसके तहत शनिवार को अकबरपुर विधानसभा के लिए 53, कटेहरी के लिए 10, टाण्डा में 146, व जलालपुर विधानसभा के लिए 92 मतदान कर्मियों ने फार्म 12 भरकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रशिक्षण रविवार व सोमवार को भी दिया जायेगा। आलापुर विधानसभा में लगे मतदान कर्मियों को बाद में प्रशिक्षण दिया जायेगा।