गांधी सेतु का एक पाया खिसका, पुल पर गाड़ियों की लगी लंबी कतार
पटना : उत्तर बिहार की लाइफलाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु के आठ नंबर पाए का प्लेट रात करीब 10 बजे खिसक गया। सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सेतु पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। वैशाली एसपी राकेश कुमार की निगरानी में इंजीनियरिंग सेल उस स्थान की मरम्मत में लगा हुआ है।
बताया गया कि देर शाम एक बाइक सवार को पुल पर कुछ बदलाव सा दिखा। गौर से देखने पर प्लेट खिसका दिखा। उसने गंगाब्रिज थाने को सूचना दी। मुआयना करने के बाद थाना प्रभारी ने एसपी सहित वरीय अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद एसपी, एसडीओ समेत अन्य अधिकारी पहुचे।
इजीनियरिंग टीम ने भी जायजा लिया। तब गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई। गौरतलब है कि मरम्मत कार्यों के कारण सेतु का एक लेन तोड़ दिया गया है। इसकी वजह से एक लेन पर ही ट्रैफिक है। वैशाली एसपी राकेश कुमार ने कहा प्लेट खिसक जाने के कारण आवागमन रोका गया है। इंजीनियरों की टीम मरम्मत में लगी है। देर रात तक समस्या ठीक होने की संभावना है