नदी मे बरामद हुआ गायब रामपाल का शव, गला घोटकर की गई थी हत्या,
लखीमपुर खीरी. पलिया कलां // भीरा. बीते कुछ दिनों पहले मछली का शिकार करने गये गांव के ही रामपाल पुत्र रामदयाल का शव आखिरकार काफी कोशिश के बाद गोताखोरो की मदद से बरामद कर लिया गया और आखिरकार ग्रामीणों का शंका सही निकली क्यूकि म्रतक रामपाल की गला घोटकर हत्या की गयी थी और जब उसका शव मिला तो म्रतक के परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार को रतक के परिजनो ने ग्रामीणों के साथ पलिया कोतवाली में घेराव किया था म्रतक के पत्नी को आश॔का थी कि उसके पति की हत्या कर दी गयी है जिसके कारण उनके इतने दिन गायब होने के बावजूद अभी तक उनका कोई पता नही चल पाया था जिसके कारण उन्होने एक तहरीर पलीया कोतवाली को दी थी परंतु मामला भीरा थाने का होने के कारण उनकी तहरीर भीरा थाने भेज दी गयी थी और बाद मे उनका मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था और पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार भी किया था। परिजनो के बताने के अनुसार पतवारा गांव के ही कुछ लोगो के बुलाने पर म्रतक रामपाल कोतवाली पलिया की ही शारदा नदी पर मछली पकड़ने गया हुआ था.
वह वहां से देर रात तक वापस न आने पर उसके परिजनो को इसकी चिंता हुई तो परिजनों उसको नदी पर जाकर खोजबीन शुरू की परंतु काफी ढूढने पर भी रामपाल का कुछ पता नही लग पाया तो उसके परिजनो ने रामपाल के डूबने की आंशका के चलते उसको नदी मे ढूंढा परंतु फिर भी उसका कहीं पता न लगने पर परिजनो ने उसकी हत्या की आशंका के चलते गांव के ही विनोद कुमार पुत्र मनमोहन,बलवंत पुत्र शारदा प्रसाद, विजयपाल पुत्र नोखे, रामकेवट व हरवंश पुत्र शत्रोहन लाल पर हत्या का आरोप लगाया था और एक तहरीर पलिया कोतवाली मे बीते दिन देकर कार्यवाही की मांग की थी परंतु अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही होते न देखकर आक्रोशित परिजनो ने गांव के लोगों के साथ पलिया कोतवाली को घेराव किया था और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्यवाही करने की बात कर रहे थे और साथ पुलिस द्वारा शव को ढूढने की भी बात कर रहे थे ।पर बाद मे वो सीओ पलिया प्रदीप यादव के बताने पर भीरा थाने चले गये थे और आज पकड़े गये आरोपियों ने सबकुछ बता दिया जिसके चलते उनकी निशानदेही पर होली के दिन से लापताअधेड़ का शव पांचवें दिन पुलिस ने शारदा नदी से बरामद कर लिया साथ ही यह भी पता चल गया था ग्रामीण की गला घोटकर हत्या की गई थी जिसके बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया गया था और उधर शव मिलते ही म्रतक के परिजनो में कोहराम मच गया.
भीरा पुलिस ने पूर्व में लिखे गये मुकदमे को हत्या सहित विभिन्न गम्भीर धाराओं में तरमीम करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभी घटना में शामिल नामजद चार आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। फिलहाल पुलिस ने हत्या के कारण का पता लगाने के लिये शव का पंचनामा भर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। भीरा एसओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कपड़े से रामपाल की गला घोटकर हत्या की थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तरमीम करते हुए बलवंत नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बाकी लोगो को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कहीं है ।