लगाई ऐसी आग कि लाखों का माल जलकर राख
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी मंगलवार रात लोनी की मुस्ताबाद कॉलोनी में फर्नीचर बनाकर बेचने वाले एक व्यक्ति के सामान में पड़ोसी युवक ने आग लगा दी। गमिनत सो रहे पीड़ित कि समय रहते आंख खुल गई वरना हादसा हो सकता था जिसने आग में जले अपने सामान की कीमत एक लाख से भी अधिक बताइ है.
मुस्ताबाद कॉलोनी में रहने वाला इरशाद पुत्र इकरामुदीन वही नंबरदार के दफ्तर के निकट एक प्लाट में फर्नीचर बनाकर बेचने का काम करता है हमेशा की तरह अपने सामान के पास ही सोने वाला इसरार मंगलवार रात भी जब चारपाई पर चादर ओढ़े सोया हुआ था इसी दौरान रात के करीब 2:00 बजे उसकी चादर में आग लग जाने से जैसे ही उसकी आंख खुली तो देखा उसके सारे सामान में आग लगी हुई थी और वह खुद भी उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया था जिसके शोर मचाने पर वहां आए पड़ोसियों की मदद से जब तक आप पर काबू पाया गया उसका सारा सामान जलकर बेकार हो चुका था जिसकी कीमत पीड़ित ने एक लाख से भी अधिक बताई है और उसी पर लगाया आग लगाने का आरोप पीड़ित इसरार का कहना है कि दिन के समय किसी बात को लेकर उसके पड़ोसी नदीम के साथ कहा सुनी हो गई थी उसी से रंजिश रखते हुए उसके फर्नीचर को आप के हवाले कर दिया इसकी चपेट में आने से वह खुद भी बाल-बाल बचा है मामले में उसने स्थानीय पुलिस को सूचना कर दी है जो घटना के मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है