50 हजार रुपये रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त मोबाईल संग हुआ गिरफ्तार
संजय ठाकुर
बलिया : पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह के निर्देशन में चल रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत उभाव पुलिस ने फोन पर धमकी देकर 50 हजार रूपये फिरौती मांगने की घटना का खुलासा किया. जिसमें सोनाडीह ग्राम निवासी अभय यादव उर्फ सोनू पुत्र वशिष्ठ यादव को उसके घर से गुरुवार को देर शाम गिरफ्तार करने के साथ ही उस मोबाईल सिम को बरामद किया है जिससे 50 हजार की फिरौती मांगी गयी थी
उभाव पुलिस की माने तो स्थानीय नगर के वार्ड नं0 4 निवासी गिरीष नारायण पुत्र रामविचार की आभूषण की दुकान है गिरीष नारायण के मोबाईल नं0 9838722140 पर बीते 12 फरवरी की शाम 06:29 मिनट पर 50 हजार की फिरौती मांगी गयी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। इस प्रकरण में पुलिस ने भादसं0 की धारा 507 के तहत मुकदमा कायम कर तफ़्लिश शुरू की और सर्विसलांश के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू की गयी। जिसमे उक्त आरोपी ने अपने एक अन्य सहयोगी से एक राय होकर बरामद मोबाईल से 50 हजार रूपये की मांग धमकी देकर की गयी थी पुलिस ने दोनों को अभियुक्त करार दे दिया है जिसमे एक अन्य अभियुक्त की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की ओर से विवेचना बेल्थरारोड चौकी इंचार्ज सन्तोष यादव द्वारा की जा रही है यह कार्यवाही उभाव थानाध्यक्ष जगदीश चंद्र यादव की देख रेख में की गयी है